1 लीटर पेट्रोल में कितनी चलेगी - Suzuki Hayabusa?

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक महंगी और अट्रैक्टिव स्पोर्ट्स बाइक उपलब्ध है आज हर एक युवा व्यक्ति चाहता है कि उसके पास एक स्टाइलिश और अट्रैक्टिव स्पोर्ट्स बाइक हो

ऐसी ही एक स्टाइलिश स्पोर्ट्स बाइक है सुजुकी हायाबूसा, जो युवा पीढ़ी को काफी ज्यादा पसंद आ रही है

सुजुकी हायाबूसा में 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलता है, तथा इस बाइक में 4 स्ट्रोक लिक्विड Cooled DOHC इनलाइन का इंजन फिट है

ARAI के मुताबिक सुजुकी हायाबूसा का माइलेज 18 किलोमीटर/लीटर है, जो की सुपर बाइक से 12 फीसदी बेहतर माइलेज है

सुजुकी हायाबूसा का पेट्रोल टंकी कैपेसिटी 20L है और इसका वजन 266KG है

इस स्पोर्ट्स बाइक की टंकी एक बार फुल करवाने के बाद आप 360 किलोमीटर तक की रेंज तय कर सकते हैं