Sahara India Refund 5 Lakh: सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सुप्रीम कोर्ट का आदेश देने के बाद सहारा इंडिया को अब देना पड़ेगा अपने निवेशकों का पैसा वापिस। जिन–जिन लोगो ने भी आज से 5 वर्ष पहले अपना पैसा सहारा इंडिया में निवेश किया था अर्थात जिनको लगता था की हमारा पैसा डूब चुका है। लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं होगा क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के कड़े निर्देशों के कारण सहार इंडिया को अब देना पड़ेगा 5 लाख तक का रिफंड वापिस।
सहारा निवेशकों के लिए राहत की खबर! फंसा हुआ पैसा आना शुरू- Sahara India Refund List
सहारा ग्रुप के करोड़ों निवेशकों के लिए राहत भरी खबर है। सरकार ने सहारा समूह सहकारी समितियों के छोटे जमाकर्ताओं (5,00,000 तक निवेश वाले) के लिए रिफंड राशि की सीमा 10,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी है। आवेदन करने वाले निवेशकों को अगले 10 दिनों में लगभग 1,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। यदि आपका भी पैसा फंसा हुआ है तो आप भी 50,000 रुपये रिफंड के लिए दोबारा आवेदन कर सकते हैं। यहां हम आपको इसकी पूरी प्रोसेस बता रहे हैं।
सरकार ने 2024 में ही Sahara India Refund 5 Lakh की तारीख भी घोषित कर दी है। सहारा इंडिया के इस रिफंड की प्रॉसेस को कूल तीन चरणों में विभाजित किया गया था। जिनमें तीसरे चरण की शुरुआत दिसंबर में हो चुकी है I
सहारा इंडिया रिफंड के लिए कोन–कोन कर सकता है आवेदन
सहारा इंडिया रिफंड के लिए केवल वही लोग आवेदन कर सकते है जिन्होने पहले अपने पैसे को सहारा इंडिया में निवेश किया था। तथा इसके अंतर्गत केवल वही लोग रिफंड के लिए आवेदन कर सकते है जिनकी निवेश राशि 5 लाख या 5 लाख से कम थी। एवं इसके विपरित जिन लोगो ने 5 लाख से अधिक निवेश किया था उनके लिए भी सहारा इंडिया द्वारा जल्द ही Notification जारी किया जाएगा। रिफंड प्राप्त करने लिए नीचे के आर्टिकल में जाने पूरा प्रॉसेस।
Sahara India Refund 5 Lakh
पोर्टल का नाम | CRCS – Sahara Refund Portal |
रिफंड अमाउंट | 5 Lakh |
रिफंड कितने दिनों में मिलेगा | 45 दिन |
रिफंड के लिए आवेदन डेट | जनवरी 2025 |
Submission Portal Link | mocrefund.crcs.gov.in |
सहारा इंडिया रिफंड का प्रॉसेस
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण सहारा इंडिया ने रिफंड के प्रॉसेस को तीन चरणों में विभाजित किया था जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में तो जिन लोगो के 10 हजार तक रुपए निवेश थे उनको सहारा इंडिया ने रिफंड दिया था। तथा दूसरे चरण के अंर्तगत सहारा इंडिया ने जिन लोगो के 1 लाख रुपए तक निवेश किया था उनको वापिस किया गया और उसके बाद अब तीसरे चरण में जिन लोगो ने 5 लाख रुपए तक निवेश किए थे उसको वापिस दिया जा रहा है।
अब तीसरे चरण में तो भारत सरकार ने इस प्रक्रिया को और तेज करने का निर्णय लिया है जिसके रिफंड के लिए आवेदन करने के 45 दिन बाद ही आपके खाते में निवेशित राशि डाल दी जाती है और इसी प्रकार इसकी आवेदन प्रक्रिया को अधिक सरल भी बना दिया गया है ताकि निवेशकों को अपने रिफंड के लिए जायदा परेशान नहीं होना पड़े I
Sahara India Refund Portal:
सरकार ने सहारा समूह सहकारी समितियों के छोटे जमाकर्ताओं के लिए वापस की जाने वाली राशि की सीमा 10,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी है. अधिकारी ने कहा, रिफंड राशि की सीमा 50,000 रुपये तक बढ़ने से अगले 10 दिन में लगभग 1000 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा I उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते छोटे जमाकर्ताओं के लिए ‘रिफंड’ राशि की सीमा 10,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी गई थी, सरकार ‘रिफंड’ जारी करने से पहले जमाकर्ताओं के दावों की सावधानीपूर्वक जांच कर रही है I
सहारा इंडिया रिफंड के लिए दोबारा से ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले cooperation.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
- यहां आपको होम पेज पर ही फिर से आवेदन के लिए पॉप अप विंडो दिखाई देगा। दी गई लिंक पर क्लिक करें।
- अब यहां से आपको Resubmission Login पर क्लिक करना है।
- यहां पर Claim Request Number (CRN) और कैप्चा भरकर वैलिडेट पर क्लिक करें।
- इसके बाद पोर्टल पर जाकर मांगी गई डिटेल फीड करनी होगी।
- उसके बाद आपको एक ओटीपी मिलेगा। जिसे फीड करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
- इसके बाद दावा अनुरोध फॉर्म भरना होगा। मांगी गई जानकारी और डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
- वैरिफाई करने से पहले सभी डिटेल चेक कर लें, क्योंकि रिफंड के लिए एक ही बार मौका मिलेगा।
- दावों को सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट निकाल लें, जिस पर आपको अपनी लेटेस्ट फोटो लगानी होगी।
- अब आखिर में फॉर्म पर हस्ताक्षर करने के बाद उसे पोर्टल पर दोबारा अपलोड करना होगा।
1 thought on “Sahara India Refund 5 Lakh: सहारा इंडिया ने शुरू किया, 5 लाख रिफंड हेतु अनलाइन पोर्टल”